स्टेप १- सबसे पहले विंडो ७ कि बूटेबले डी.वी.डी. अपने पी.सी. में लगाइए और कंप्यूटर को रिस्टार्ट करिये इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन में "Press any key for boot" दिखाई देगा फिर आप कोई भी बटन दबा कर इन्सटाल प्रक्रिया सुरु कर सकते है, अब "Windows is loading files....." लिख कर आएगा जिसा कि स्क्रीन शोट में दिखाया गया है .
स्टेप २- अब आपको जादा मेहनत नहीं करना है बस "Next" पर क्लिक करिये
स्टेप ३- अब आपको अपनी स्क्रीन कुछ इस तरह दिखेगी बस आप "Install now" पर क्लिक करिये |
स्टेप ४- अब आपको अपनी स्क्रीन पर लाइसेन्स अग्रीमेंट आएगा जिसे "I accept the license terms" पर टिक करके "Next" पर क्लिक करे |
स्टेप ७- आपको यहाँ ये बताना है कि आप विंडो किस ड्राइव में सेव करना चाहते है, जादातर लोग C drive में ही डालते है तो आप भी वही करिये ये अपने आप उसी ड्राइव को सेलेक्ट कर लेता है
अब आपको "Next" पर क्लिक करना है
स्तेप ९- दोस्तों अब आपको कुछ नहीं करना है अब जो भी करना वो कंप्यूटर खुद करेगा इस प्रोसेस में सबसे जादा समय लगता है, वैसे मैंने कम से कम 150 बार तो विंडो इंस्टाल कि होगी और जब ये स्टेप आता है तो एक कप कॉफी जरूर बना कर पिए क्योकि जब तक आप कॉफी बना कर पियेंगे तब तक ये 100 % हो चुका होगा
अब आपका कंप्यूटर २ से ३ बार रिस्टार्ट होगा तो इसमें आपको डी.वी.डी. नहीं निकालनी है और आपको कुछ इसी तरह स्क्रीन में दिखाई पड़ेगा |
स्टेप ११- अपने कंप्यूटर की सुरक्षा का खयाल रखते हुए आपको पासवर्ड डालना है और अगर आप पासवर्ड नहीं डालना चाहते है तो "Next" पर क्लिक कीजिये |
स्टेप ११- यह विकल्प केवल ओरिजनल विंडो की डी.वी.डी. पर आता है जिसे की "Key" कहा जाता है इसे लिखिए जो आपके पास होगा और "Next" पर क्लिक कीजिये |
स्टेप १२- अब आपको समय सेट करना है और भारतीय समय मानक "(UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi" होता है, फिर "next" क्लिक कीजिये |
अब आखिरी में आपको ऐसी विंडो दिखेगी इसका मतलब आपने विंडो इंस्टाल कर ली है
अब आप विंडो की डी.वी.डी. निकाल कर मदरबोर्ड के ड्राइवर की सी.डी. लगनी है और उसे इंस्टाल करना है |
तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगाऔर इसे अपने शोशल साईट में जरूर शेयर करे और अधिक जानकारी के लिए हमसे पूछे
स्टेप २- अब आपको जादा मेहनत नहीं करना है बस "Next" पर क्लिक करिये
स्टेप ३- अब आपको अपनी स्क्रीन कुछ इस तरह दिखेगी बस आप "Install now" पर क्लिक करिये |
स्टेप ४- अब आपको अपनी स्क्रीन पर लाइसेन्स अग्रीमेंट आएगा जिसे "I accept the license terms" पर टिक करके "Next" पर क्लिक करे |
स्टेप ५- आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर "इंस्टाल टाइप" का आप्शन आएगा जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते है | मेरा मनना है कि अगर इसे "Custom" चुना जाये तो जादा अच्छा रहता है फिर आप चुन कर"Next" पर क्लिक करिये
स्टेप ६- फिर आपसे कंप्यूटर पूछेगा कि आप विंडो का कौनसा वर्सन डालना चाहते है जैसे "Home basic, professional, ultimate" आदि है अगर आपकी बूटेबल डी.वी.डी. एक ही टाइप है तो आपको स्क्रीन कुछ इसी तरह दिखाई देगी
अब आपको "Next" पर क्लिक करना है
स्टेप ८- "Next" पर क्लिक करिये
स्टेप १०- अब आपको अपने कंप्यूटर को नाम देना है जैसे "ANIKET-PC" और "Next" पर क्लिक कीजिये |
अब आपको Welcome Screen दिखेगी जैसा की नीचे दिखाया गया है
अब आपका डेस्कटॉप तैयार होगा
अब आप विंडो की डी.वी.डी. निकाल कर मदरबोर्ड के ड्राइवर की सी.डी. लगनी है और उसे इंस्टाल करना है |
0 comments:
Post a Comment