Wednesday, 1 April 2015

14 Funny Google Tricks in Hindi

Google को अगर दुनिया का Best Search Engine कहें, तो गलत नहीं होगा। क्लीन और साधारण होम पेज वाला Google काफी मजेदार है। आइए जानते हैं Google  की  ऐसी Tricks, जो काफी रोचक तो हैं ही साथ ही वे काफी आसान भी हैं।

Google Funny Trick in Hindi 1

Google Spinning Screen 
अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए Google Search पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और इसकी वजह से आपकी Google स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी।




Google Funny Trick in Hindi 2

Under Water Google
इसके लिए आपको Google Search पर  'Underwater Google' टाइप करना होगा। इसके बाद आपकी Google स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी।


Google Funny Trick in Hindi 3

Google Terminal
Google पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको Search Box में  'Google terminal' टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल।


Google Funny Trick in Hindi 4

Google sphere
जरा सोचिए आपका Google Screen  गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप Google पर Search करेंगे  'Google sphere'.


Google Funny Trick in Hindi 5

Google Mirror 
आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए 'elgoog' टाइप करिए।


Google Funny Trick in Hindi 6

Google Pond
अपने Google पेज पर तालाब की तरह हलचल पैदा करने के लिए Google पर  'Google pond' टाइप करके Search करें और देखें जादू।


Google Funny Trick in Hindi 7

Google tilt or askew 
अगर अपने Google होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट करना चाहें तो इसका की-वर्ड है  'tilt' या 'askew'


Google Funny Trick in Hindi 8

Google gravity
कैसा होगा अगर आपका Google पेज धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप करेंगे  'Google gravity'. अब ट्राई कीजिए इन की-वर्ड्स को और देखिए कमाल।


Google Funny Trick in Hindi 9

Google Epic
इस ट्रिक को करने के लिए Google Search पेज पर Epic Google टाइप करना होगा। इसके बाद Search रिजल्ट में आए पहले लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से Google स्क्रीन कभी बड़ी दिखेगी तो कभी छोटी।


Google Funny Trick in Hindi 10

Google Zero Rush
स्टारक्राफ्ट वीडियो गेम सीरिज में जर्ग एलियन्स की एक फौज है। जैसे ही आप Google पर जर्ग रश (zerg rush) टाइप करेंगे बहुत सारे जीरो आपके सर्च आइट्म को डिलीट करने लगेंगे। आपको उन पर क्लिक कर अपने पेज को बचाना होगा। हालांकि यह मजेदार गेम बना ही ऐसे है कि आप इसमें जीत नहीं पाएंगे।


Google Funny Trick in Hindi 11

Google Goglogo
Google का होम पेज देखकर आप बोर हो गए हैं और उस पर आपना नाम देखना चाहते हैं, तो बस टाइप करना होगा गोग्लोगो (goglogo)। उसके बाद आप जो नाम चाहेंगे, उसे लिखें होम पेज सामने होगा।


Google Funny Trick in Hindi 12

Google Rainbow
अगर आपको इंद्रधनुष के रंग पसंद हैं तो Google पर कुछ नया किया जा सकता है। Google सर्च में google rainbow की-वर्ड टाइप करने पर कई सारे सर्च ऑप्शन आएंगे। बाकी Google ट्रिक्ट की तरह यह भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद लेता है। पहले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करते ही Google का होम पेज पर रेनबो बना आ जाएगा।


Google Funny Trick in Hindi 13

Google Game Screen 
Google Image पर  'Atari breakout' टाइप करिए, ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर 70 के दशक का अटारी खेल लोड हो जाएगा।


Google Funny Trick in Hindi 14

Google Guitar
अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं तो Google पर टाइप करिए 'Google guitar' टाइप कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार Google पर दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देगी।

0 comments:

Post a Comment